Posts

Showing posts with the label पक्षाघात कारण लक्षण और आयुर्वेदिक उपचार

Paralysis Causes Symptoms and Ayurvedic Remedies

Image
पक्षाघात, कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक उपचार Paralysis, Causes, Symptoms and Ayurvedic Remedies -  पक्षाघात - आयुर्वेद में लकवा का उपचार संभव है | आयुर्वेदिक उपचार में रोगी के शारीरिक, मानसिक,एवं अन्य लक्षणों को ध्यान में रखते हुए औषधि का चयन किया जाता है | परन्तु ध्यान रहे आयुर्वेदिक औषधियां केवल प्रशिक्षित चिकित्सक की सलाह से ही लेनी चाहिए | आमतौर पर लकवा या पैरालिसिस नाम सुनते ही दिल घबराने लगता है और रोंगटे खड़े हो जाते हैं | लकवा जिसे सामान्य भाषा में पक्षाघात, फाजिल, कम्पवायु आदि के नाम से जाना जाता है चिकित्सीय भाषा में इसे पैरालिसिस कहते है | लकवा बहुत ही भयंकर रोग है, जो शरीर को गतिहीन बना देता है और रोगी को दूसरों पर निर्भर होना पड़ता है |  लकवा का अर्थ है - मांसपेशियों की गति का समाप्त हो जाना |शरीर के जिन भागों में लकवा मारता है जैसे -हाथों,चेहरे व पैर आदि की मांसपेशियों की गति समाप्त हो जाती है | इसके साथ साथ इनमें संवेदना का आभाव हो जाता है | जिससे रोगी को उस स्थान पर दर्द, ठंडक,गर्मी आदि का अहसास नहीं होता है | लम्बे समय तक लकवाग्रस्त रोगी के प्रभावित भाग में