Posts

Showing posts with the label संधिगत वात / जोड़ों का दर्द कारण लक्षण और उपचार

Joint Pain Causes Symptoms And Treatment

Image
संधिगत वात /  जोड़ों का दर्द, कारण, लक्षण और उपचार -  Get Ayurvedic Treatement in JPS AYURVEDIC PHARMACY and Get FREE Online Consultation with Best Ayurvedic Doctors. Visit JPS AYURVEDIC CLINIC TODAY! परिचय - आज के समय में संधिगत वात या  जोड़ों का दर्द एक आम समस्या बनता जा रहा है | वातादि दोष रस रक्त आदि धातुओं को दूषित करते हुए जब संधियों में स्थित दोषों को दूषित कर देते है तब संधिगत नामक रोग की उत्पत्ति हो जाती है | जिसके कारण शरीर के किसी अंग या भाग में संधिशूल या जोड़ों का दर्द होने लगता है जोड़ों में दर्द, सूजन और कालापन पाया जाता है | जोड़ों में जकड़न और कपंन होती है, जोड़ों में रुक्षता होने से घुटने अकड़ जाते है जो दर्द का मुख्य कारण माना गया है | इस रोग को Joint Pain के नाम से जाना जाता है | पुरषों के मुकाबले स्त्रियों में इस रोग की प्रधानता रहती है|   जोड़ों के दर्द का कारण - वातवर्धक आहार खाने से अत्याधिक व्ययाम करने से  घुटने पर अधिक और बार बार दबाव डालने से सूजन होने पर  वातवर्धक कर्म करने से |  जोड़ों के दर्द के लक्षण -  शरीर के अंगों में और जोड़ों