Posts

Showing posts with the label najala jukaam kaaran lakshan aur ayurvedik upachaar

Najala - jukaam kaaran lakshan aur ayurvedik upachaar

Image
नजला और जुकाम के कारण लक्षण और आयुर्वेदिक उपचार -  नजला और जुकाम -  नजला एक प्रकार का संक्रामक रोग है इसकी अवधि सात से दस दिनों की होती है | यह ज्यादातर मौसम के बदलने के दौरान होता है | इस रोग में नाक की श्लेष्मक झिल्ली में हल्की सूजन हो जाती है जिससे रोगी को नाक में दर्द रहता है और नाक में हवा लगने लगती है रोगी को बार बार छींके आती है नाक से पानी निकलता है यह पतला और गाढ़े दोनों तरह का होता है | सावधानी न बरतने पर यह कुपित होकर विकार पैदा करता है |   नजला और जुकाम के कारण - जब जुकाम की चिकित्सा नहीं की जाती तो कुपित होकर नजले का रूप धारण करता है जिसमे रोगी का नाक बंद रहता है उसको साँस लेने में कठिनाई होती है इसे बिगड़ा हुआ जुकाम भी कहते है | जुकाम  नजले  होने के कई कारण होते है जैसे -  अधिक ठंड लगने से या गर्मी लगने से , ठंडा पानी पीने से और ठंडे पानी में सिर धोने से या नहाने से, नजले और जुकाम के रोगी के संपर्क में रहने से, ज्यादा रोने से, और रातभर जागने से |  दिन में अधिक सोने के बाद उठने पर ठंडा पानी पीने से , धूल -मिट्टी में रहने से , धूप में अधिक रहने स