Posts

Showing posts with the label सूजन /शोफ के कारण लक्षण उपचार

Swelling Cause And Its Best Cure In Ayurveda

Image
सूजन / शोफ, कारण, लक्षण  और आयुर्वेद में इसका सबसे अच्छा इलाज -   Get Ayurvedic Treatement in  JPS AYURVEDIC PHARMACY  and Get FREE Online Consultation with Best Ayurvedic Doctors. Visit  JPS AYURVEDIC CLINIC  TODAY! सूजन - शरीर के अलग-अलग अंगों का फूलना सूजन / शोफ / शोथ कहलाता है | इस रोग से पीड़ित रोगी के शरीर के अंगों में जैसे हाथों, पैरों, चेहरे, आँखों आदि स्थानों पर सूजन होने लगती है जिसके कारण दर्द होने पर रोगी परेशान होने लगता है |  सूजन के कारण - सूजन रोग होने के कई कारण माने गए है इनमें प्रमुख कारण खून की कमी , शरीर के किसी भाग तक खून का ठीक से ना पहुँचना / रक्त संचार सही प्रकार से ना होना,  और  शरीर में दूषित हुए पदार्थों और द्रवों का इकठा होना माना गया है यह दूषित पदार्थ शरीर से जब बाहर नहीं निकल पाते तब शरीर के अंगों में रुकावट पैदा करके  अपना प्रभाव डालते है जिनके परिणाम स्वरूप सूजन / शोथ / शोफ हो जाता है | इसके इलावा सूजन रोग का कारण पेट का साफ़ ना होना, शरीर के कुछ अंगों का ठीक प्रकार से काम ना  करना, या किसी रोग से पीड़ित होना भी माना गया है जै