Posts

Showing posts with the label Muscle cramps Cause Symptom

Ayurveda Is The Best For Muscle Cramp Treatment

Image
आयुर्वेद में है मांसपेशियों की ऐंठन के लिए सर्वश्रेष्ठ उपचार   Get Ayurvedic Treatement in  JPS AYURVEDIC PHARMACY  and Get FREE Online Consultation with Best Ayurvedic Doctors. Visit  JPS AYURVEDIC CLINIC  TODAY! मांसपेशी में ऐंठन, कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक उपचार -     मांसपेशी की ऐंठन -  आजकल मांसपेशी में ऐंठन होना आम बात हो गयी है |  ऐंठन शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है | शरीर के अंगों में अकड़न, नस चढ़ना , Cramps आदि को मांसपेशी की ऐंठन आदि नामों से जाना जाता है | यह रोग ज्यादातर हाथों , पैरों और टांगों में होता है |  ऐंठन का कारण - मांसपेशी ऐंठन के बहुत से कारण हो सकते है | ऐंठन होने का मुख्य कारण मानसिक तनाव, शरीर में विटामिन बी और डी की कमी  , मिनरल्स, कैल्शियम,आयरन और खून की कमी होना माना गया है शरीर में कमजोरी होने के कारण जब मांसपेशी पर अचानक से दबाव पड़ता है तो ऐंठन या Cramps होने की संभावना अधिक रहती है | जिसके कारण असहनीय तेज दर्द होने लगता है और नसों में अकड़न बढ़ती जाती है | आमतौर पर यह समस्या पैरों की नसों और टांगों की नसों में देखने को मिलती है |