Chikungunya Causes Symptoms and Ayurvedic Treatment
Ayurvedic Treatment for Chikungunya- चिकनगुनिया का आयुर्वेदिक इलाज! चिकनगुनिया, कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक उपचार Get Ayurvedic Treatement in JPS AYURVEDIC PHARMACY and Get FREE Online Consultation with Best Ayurvedic Doctors. Visit JPS AYURVEDIC CLINIC TODAY! चिकनगुनिया - चिकनगुनिया भी डेंगू बुखार की तरह वात प्रधान ज्वर है जो एक प्रकार के विषाणु संक्रमण ( virus ) से होता है | यह विषाणु Aedes Aegypti नामक मच्छर के काटने से होता है आयुर्वेद में इसको पित्तजन्य ज्वर कहा जाता है और 7 दिन में शांत हो जाता है | परन्तु रोगी लम्बे समय तक इसके प्रभाव से मुक्त नहीं हो पाता है | इसलिए सही समय पर इसका उपचार कराना जरूरी है | चिकनगुनिया के लक्षण - अचानक ठंड लगकर बहुत तेज बुखार आना जोड़ों और मांसपेशियों में तेज दर्द सिरदर्द होना भूख ना लगना या कम लगना पेट में दर्द होता है | आयुर्वेदिक चिकित्सा - डेंगु की तरह ही चिकनगुनिया बुखार की चिकित्सा लक्षणों के आधार पर की जाती है | गिलोय, अनंतमूल, मुनका और सौंफ का काढ़ा बनाकर उसमे गुड़ मिलाकर रोगी को पीने को