Posts

Showing posts with the label Mouth Ulcers

मुंह के छालों का आयुर्वेदिक उपचार mouth ulcers and tongue ulcer treatment:

Image
मुंह के छालों का आयुर्वेदिक उपचार  : मुंह में अगर छाले हो जाएं तो जीना मुहाल हो जाता है। खाना तो दूर पानी पीना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन, इसका इलाज आपके आसपास ही मौजूद है। मुंह के छाले गालों के अंदर और जीभ पर होते हैं। संतुलित आहार, पेट में दिक्कत, पान-मसालों का सेवन छाले का प्रमुख कारण है। छाले होने पर बहुत तेज दर्द होता है। आइए हम आपको मुंह के छालों से बचने के लिए घरेलू उपचार बताते हैं। मुंह के अल्सर में उपयोगी सरल और प्रभावी उपचार  : 1) शहद में मुलहठी का चूर्ण मिलाकर इसका लेप मुंह के छालों पर करें और लार को मुंह से बाहर टपकने दें। 2) टंकण भस्म और शहद को समान मात्रा  में अच्छी तरह से मिलाकर मुंह के छालों पर 2-3 दिन लगाने से अल्सर ठीक हो जाता है |  3) मुंह में छाले होने पर अडूसा के 2-3 पत्तों को चबाकर उनका रस चूसना चाहिए। 4) छाले होने पर कत्था और मुलहठी का चूर्ण और शहद मिलाकर मुंह के छालों पर लगाने चाहिए। 5) अमलतास की फली मज्जा को धनिये के साथ पीसकर थोड़ा कत्था मिलाकर मुंह में रखिए। या केवल अमलतास के गूदे को मुंह में रखने से मुंह के छाले दूर हो जाते ह