Hyper Acidity Causes Symptoms and Ayurvedic Remedies
अम्लपित्त, कारण , लक्षण और आयुर्वेदिक उपचार Get Ayurvedic Treatement in JPS AYURVEDIC PHARMACY and Get FREE Online Consultation with Best Ayurvedic Doctors. Visit JPS AYURVEDIC CLINIC TODAY! अम्लपित्त - यह एक पित्त विकार मन गया है शरीर में पित्त की अधिकत्ता होने के कारण इसकी उत्पत्ति होती है | अम्ल पित्त कोAcidity / Hyper-acidity के नाम से भी जाना जाता है | पित्त के कुपित होने के कारण मुँह का स्वाद खट्टा हो जाता है खट्टी डकारें आती है मुख से दुर्गन्ध आने लगती है पेट ख़राब रहता है | अम्लपित्त के कारण - आयुर्वेद में अम्ल पित्त होने के बहुत से कारण माने गए है | सबसे प्रमुख कारण पित्त दोष का दूषित होना माना गया है पित्त दोष को दूषित करने के अनेक कारण माने गए है जो कि इस प्रकार है - भारी भोजन करने से ज्यादा मांसाहारी भोजन खाने से खट्टा दही और खट्टे फलों का सेवन करने से तले और चटपटे गर्म भोजन को खाने से तीखा भोजन खाने से अनिद्रा, क्रोध और चिंता करने से मल मूत्र का त्याग न करने से सरसों और तिल के तैल के अधिक प्रयोग से नमक का अधिक प्रयोग करने से खट्टी चटन