Posts

Showing posts with the label Dengue fever causes symptoms and Ayurvedic treatment

Dengue Fever Causes Symptoms and Ayurvedic Treatment

Image
डेंगू बुखार के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक उपचार -   Get Ayurvedic Treatement in JPS AYURVEDIC PHARMACY and Get FREE Online Consultation with Best Ayurvedic Doctors. Visit JPS AYURVEDIC CLINIC TODAY! डेंगू बुखार - डेंगू बुखार भी मलेरिया की तरह मच्छरों के काटने से होता है, डेंगू एक प्रकार का संक्रामक रोग माना गया है जो एडीज नामक मच्छरों के काटने के कारण होता है डेंगू से संक्रमित रोगी को बहुत तेज़ बुख़ार हो जाता है और सिरदर्द, शरीर के अंगों में तथा जोड़ों में तेज़ दर्द होने लगता है चेहरे गर्दन और पीठ पर लाल और गुलाबी रंग के चकत्ते या रैश हो जाते है | साधारण भाषा में डेंगू बुख़ार को हड्डी तोड़ बुख़ार भी कहा जाता है | यह रोग गर्मी के मौसम में महामारी की तरह फैलता जाता है | छोटे बच्चों में यह रोग बड़ों की अपेक्षा अधिक पाया जाता है | हर साल पुरे संसार में 2 करोड़ से ज्यादा लोग डेंगू बुखार से पीड़ित हो जाते है |  डेंगू बुखार होने का कारण - डेंगू बुखार का मुख्य कारण एडीज नामक मच्छर है जिसके काटने से डेंगू वायरस व्यक्ति के शरीर में जाकर फैलने लगता है और वह डेंगू वायरस से पीड़ित हो जात