Allopathic treatment of typhoid
टाइफाइड का एलोपैथिक उपचार -
Get Ayurvedic Treatement in JPS AYURVEDIC PHARMACY and Get FREE Online Consultation with Best Ayurvedic Doctors. Visit JPS AYURVEDIC CLINIC TODAY!
टाइफाइड बुखार - आज कल टाइफाइड बुखार एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है हर दूसरा व्यक्ति टाइफाइड फीवर से पीड़ित है | जिसका कारण उनका रहन सहन और खान पान ठीक ना होना है | जिसके कारण वह इस बैक्टीरियल बुखार से प्रभावित होते है | आधुनिक या एलोपैथी में टाइफाइड बुखार का उपचार या इलाज केवल antibiotic therapy से किया जाता है |टाइफाइड की एलोपैथी दवा जोकि इस प्रकार है -
1) Ciprofloxacin - इसका प्रयोग 7 से 14 दिन तक किया जाता है गर्भवती महिला और छोटे बच्चों में इसका प्रयोग नहीं करते |
2) Injection Ceftriaxone - टाइफाइड बुखार में यह अच्छा परिणाम देता है | single dose 3 gm /दो दिनों तक या 4 gm सिर्फ एक दिन में देते है
3) Amoxicillin clavulanate - इसका प्रयोग भी दिन में दो बार 14 दिन तक करते है |
4) Ofloxacin - इसकी 200 से 800 mg. divided doses खायी जाती है |
5) Typhoid Vi Polysacchoride vaccine - यह इंजेक्शन 1 mg. adult को और 0.5 mg बच्चों को large mussel में एक बार ही दिया जाता है |
वास्तव में Antibiotics Resistant होने के कारण टाइफाइड बैक्टीरिया बार बार अस्तित्व में आ जाता है जिसके कारण रोगी को बार बार टाइफाइड बुखार होता रहता है | टाइफाइड के रोगी को बुखार तेज रहता है इसके लिए पैरासिटामोल गोली डॉक्टर की सलाह से खानी चाहिए | रोगी को तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए ताकि dehydration न हो क्यूंकि टाइफाइड में रोगी को दस्त बुखार रहने से पानी की कमी हो सकती है | अगर रोगी को मल के साथ खून आने लगता है और खून लगातार आता है तो इसका कारण आँतों में छेद होना माना जाता है | इसकी चिकित्सा के लिए सर्जरी करानी ज़रूरी हो जाती है | एलोपैथी में टाइफाइड का इलाज पूरी तरह से संभव नहीं हो पाता है इसलिए टाइफाइड बुखार के लिए आयुर्वेदिक उपचार या इलाज सबसे अच्छा माना गया है |
ऊपर बताई गई सभी medicines को डाक्टर की सलाह से ही लेना चाहिए क्यूंकि एलोपैथी दवाओं को अपनी मर्जी से लेना जानलेवा होता है इनके मनुष्य के शरीर पर बुरे प्रभाव होते है जैसे इनको खाने से रोगी को शरीर में कमजोरी महसूस होने लगती है | इसलिए अनुभवी डॉक्टर द्वारा बतायी गयी मेडिसिन ही खानी चाहिए |
Comments
Post a Comment