How Ayurveda is the Best in Typhoid then Allopathy
टाइफाइड बुखार में आयुर्वेदिक उपचार सबसे अच्छा है बजाय एलोपैथी के !
Get Ayurvedic Treatement in JPS AYURVEDIC PHARMACY and Get FREE Online Consultation with Best Ayurvedic Doctors. Visit JPS AYURVEDIC CLINIC TODAY!
टाइफाइड बुखार आज के समय में गंभीर समस्या बनता जा रहा है | बच्चों से लेकर बजुर्ग सब इस बुखार से पीड़ित हो रहे है जिसका मुख्य कारण Salmonella नामक बैक्ट्रिया माना गया है जो कि दूषित खान पान के कारण पेट में जाकर संक्रमण पैदा करता है और धीरे धीरे शरीर में रहकर रक्त को दूषित करता हुआ लिवर और अंतड़ियों को संक्रमित कर देता है | इसीलिए टाइफाइड बुखार को हल्के में ना लेकर इसकी चिकित्सा जल्दी से जल्दी करानी चाहिए अगर इसकी चिकित्सा ठीक समय पर नहीं की जाती तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है जैसे रोगी की आंतों में सूजन होने पर उसमें से खून का रिसाव होने लगता है | लिवर ठीक तरह से काम नहीं कर पता आदि |
टाइफाइड बुखार के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा सबसे उत्तम मानी गयी है जिसके परिणाम बहुत बढ़िया मिलते है कुशल वैद के आयुर्वेदिक उपचार से और संतुलित खानपान और साफ सफाई को ध्यान में रखकर टाइफाइड को जड़ से खत्म किया जा सकता है | इसके विपरीत टाइफाइड बुखार के लिए एलोपैथी चिकित्सा में जिन दवाओं का प्रयोग किया जाता है उनसे हमारे शरीर में कई प्रकार के हानिकारक प्रभाव देखने को मिलते है इनके कारण रोगी का पूरा सिस्टम बिगड़ने लगता है टाइफाइड बुखार की चिकित्सा करवाते करवाते दूसरे अन्य रोग पैदा होने लगते है जैसे - नींद ना आना, भूख ना लगना, सिर चकराना, कमजोरी, खून की कमी, बालों का झड़ना आदि | परन्तु आयुर्वेदिक चिकित्सा करवाने से इन सब बुरे प्रभावों से बचा जा सकता है | क्यूंकि आयुर्वेदिक उपचार से रोगी के शरीर में होने वाले रोगों का नाश होता है और साथ ही रोगी सेहतमंद भी महसूस करता है |
अंग्रेजी दवाओं से टाइफाइड की चिकित्सा करने पर बार बार टाइफाइड होने की संभावना बनी रहती है और बार बार एलोपैथी दवाओं का सेवन करना मज़बूरी बन जाता है | परन्तु आयुर्वेदिक दवा को वैद के परामर्श के अनुसार खाने पर टाइफाइड जड़ से खत्म हो सकता है और इनका हमारे शरीर पर कोई बुरा प्रभाव भी नहीं पड़ता |
इसलिए आयुर्वेदिक दवाओं के अच्छे प्रभावों को ध्यान में रखते हुए टाइफाइड बुखार में एलोपैथी दवा का प्रयोग ना करके आयुर्वेदिक दवाओं और औषधियों का प्रयोग करना उत्तम है |
Comments
Post a Comment